Aggregates Abrasion Test 

 गिट्टी का अपघर्षण परीक्षण

[I.S: 2386]

  • उद्देश्य(Object):-

अपघर्षण जांच मशीन द्वारा गिट्टी का अपघर्षण मान ज्ञात करना तथा सड़क कार्य के लिये इसकी उपयुक्तता का पता लगाना ।

  • सिद्धान्त (Theory):-

कुट्टिम (Pavement) की ऊपरी परतों में इस्तेमाल की गयी गिट्टी का वाहनों के पहियों की सीधी रगड़ से अपघर्षण होता है। अत: यह पत्थर कठोर (Hard) होना चाहिये और अपघर्षण के प्रति पर्याप्त सामर्थ्यवान भी।लोस एंजलस मशीन से (इस्पातीय अथवा ढलवा लोहे के) गोलों की रगड़ से गिट्टी का निघर्षण (Wear) ज्ञात किया जाता है । इस के लिये गिट्टी व गोलों को ड्रम में डाल कर एक-साथ निर्धारित चक्रों तक घुमाया जाता है और गिट्टी के चूरे (Powder) का, गिट्टी के मूल भार के संदर्भ में, प्रतिशत अनुपात ज्ञात किया जाता है। इसे लोस एंजलस अपघर्षण मान (Los Angeles Abrasion Value) कहते हैं।

अपघर्षण\quad मान=\quad [\frac { गिट्टीचूरेकाभार }{ गिट्टीकामूलभार } *100]

 

बिटूमनी सड़कों के लिये गिट्टी का अपघर्षण मान 30% लिया जाता है।

  • सामग्री(Material):-
  1. पत्थर की गिट्टी और अवशयक उपकरण|
  1. JS चालनी 1.7mm
  2. तुला
  3. ओवन (Oven)
  4. लोस एंजलस मशीन ।
  • Los Angeles Abrasion Machine :-

 यह अपघर्षण जांच मशीन दोनों सिरों पर बन्द एक खोखला इस्पातीय ड्रम होता है, जिसका भीतरी व्यास 70 cm तथा लम्बाई 50 cm होती है । इसकी परिधि पर ऊपरी भाग में एक छिद्र होता है, जिस पर धूली-रोधक ढक्कन लगा होता है। इस छिद्र से डुम में चार्ज (गिट्टी व गोले) डाले जाते हैं। डूम को इसकी क्षैतिज धुरी पर, जो ड्रम के आर-पार जाती है, घुमाने की व्यवस्था होती है।

  • विधि(Method):-
  1. 5kg (ग्रेड A, B, C व D के लिये) अथवा 10 kg (, F, G मेड के लिये) साफ व सूखी गिट्टी, जो 1-70mm से मोटी हो, लें। आवश्यक होने पर इसे 105°C-110°C तक चार घण्टों तक गर्म करें और ठण्डा होने दें।
  2. गिट्टी को इस्पातीय गोलों सहित मशीन के ड्रम में भर दें (गोलों की संख्या अथवा पार तालिका P-2-2 में दिया गया है)। भारत में 15-25 गराम का ऊपर-नीचे अन्तर अनुमान्य है। ढक्कन को अच्छी तरह बन्द कर दें।
  3. ड्रम  को 30-33 चक्र प्रति मिनट की दर से 500-1000 चक्र मायें (गिडो के मेड के अनुसार, A, B, C, D ग्रेड के लिये 500 चक्र और E F G मेंह को गिटो के लिये 1000 चक्र दिये जाते है।
  4. गिट्टी को इस चूरे समेत बाहर निकाल लें और धातु अब प्रतिदर्श को IS चालनी 1.70 mm से छान दें। के गोलों को अलग कर लें ।
  5. चालनी पर रुकी हुयी गिट्टी को शुद्धता से तोल लें (अधिक शुद्ध परिणाम के लिये इस अवशेष धोकर, 105°C-110°C पर गर्म करके सुखा लिया जाता है और तब तोला जाता है।
  6. मूल गिट्टी-भार तथा चालनी 1.70 mm पर रुके गिट्टी-भार का अन्तर, गिट्टी के चूरे का भार होगा।
  • प्रेक्षण (Observation):-
SR.प्रतिदर्श का मूल भार(w1) IS चालनी 1.7 mm पर रुका   सामिग्री का भार (w2)अपघर्षण के कारन आयी भार मैं कमी (w1-w2) अपघर्षण मान (w1-w2)/w1x100औसत मान 
1
2
3

 

 

  • परिणाम(Result):-
  1. लोस एंजलस अपघर्षण जांच मशीन द्वारा गिट्टी का औसत अपघर्षण  मान (ABRASION  VALUE)  = ……. % हे |
  • सावधानियाँ(Precautions):-
  1. गिट्टी-प्रतिदर्श घास-फूस, धूली से मुक्त होना चाहिये।
  2. मशीन घुमाने से पहले इसका ढक्कन अच्छी तरह बन्द कर देना चाहिये।
  3.  मशीन को समान दर से, निर्धारित चक्रों तक ही घुमाया जाये।
  4. गिट्टी व गोलों को ड्रम में भरते समय तथा निकालते समय सावधानी बरतें। ड्रम को पूर्णरूप से खाली कर लें।
36 thoughts on “Aggregates Abrasion Test गिट्टी का अपघर्षण परीक्षण”
  1. Youre so cool! I dont suppose Ive learn anything like this before. So good to find any person with some authentic thoughts on this subject. realy thank you for beginning this up. this website is something that’s wanted on the web, someone with a little bit originality. helpful job for bringing something new to the internet!

  2. It is the best time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I want to suggest you some interesting things or advice. Maybe you could write next articles referring to this article. I wish to read even more things about it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *