Initial Setting Time of cement

सीमेन्ट का प्रारम्भिक जमाव काल ( दृढ़ीकरण ) परीक्षण

I.S. [4031-1988]

  •  उद्देश्य (Object):-

Initial Setting Time of cement  सीमेन्ट का प्रारम्भिक जमाव काल ( दृढ़ीकरण ) परीक्षण|

  • सिद्धान्त (Theory):-

बह अधिकतम समय जब सीमेन्ट में पानी मिलाये जाने के बाद, विकाट उपकरण की 1 mm वर्ग काट (Section ) वाली सुई सीमेन्ट पेस्ट मे घुस जाये, परन्तु की तली से 5 mm ऊपर ही रुक जाये, प्रारम्भिक जमाव काल कहलाता है।

  •  सामग्री (Materials):-
  1. सीमेन्ट (प्रतिदर्श),
  2. साफ पानी।
  1.  विकाट उपकरण, सांचा सहित (I.S, [5513 1976]
  2. कांच की दो प्लेटे (माप 100mm x 100mm),
  3. करनी (210gm वाली)   I.S.[10086-1982]
  4.  तामचीनी की ट्रे (Tray).
  5. मानक स्पेचूला (Spatula),
  6.  तुला (क्षमता एक किग्रा, बाट सहित).
  7.  मापन सिलिण्डर (500 c.c.)
  8. विराम घड़ो (स्टाप वॉच)
  9.  तापमापी (थर्मामीटर)।
  • विधि(Method):-
  1. फ्रेम में 1mm वाली वर्गाकार सुई फिट करें और सुई की तली को फ्रेम के आधार (Base) पर रखी कांच की प्लेट से छयें: इस स्थिति में पैमाने का संकेतक शुन्य (Zero) पाठ्यांक पर होना चाहिये। यदि ऐसा नहीं तो इसे ठीक कर लें।
  2. इसके बाद 400 ग्राम सीमेन्ट (प्रतिदर्श) शुद्धता से तोलकर tray मे डालें
  3. इस सीमेन्ट में 0.75 P पानी मिलाये। [ यहाँ P = सामान्य सघनता परीक्षण द्वारा ज्ञात की गयी पानी की प्रतिशत मात्रा है-सामान्य सघनता परीक्षण इससे पहले करना होता है।) मान लो सघनता परीक्षण से पानी का प्रतिशत (P) = 30 आता है।
  4. तब इस परीक्षण के लिये पानी का प्रतिशत,0.75 x 30 = 22.5 अर्थात् सौमेन्ट के भार का परिक्षण क लिए पानी 22.5% होगा। अत: पानी की मात्रा, ml पानी माप का सीमेन्ट में डालें।) (400x 22.5)/100 = 90 ml मापन सिलिण्डर से 90ml पानी सीमेंट में डालें
  5. सीमेन्ट में पानी मिलाते ही स्टाप वाँच चालू कर दे।
  6. समान सघनता का सीमेन्ट पेस्ट तैयार करें और इसे विकाट के साँचे में ऊपर तक भर दें (साँचे के नीचे काँच की प्लेट रख लें ताकि पेस्ट का पानी न बहे)। अतिरिक्त पेस्ट करनी की धार से हटाकर, पेस्ट सतह समतल कर लें। (पेस्ट बनाने और सांचे में भरने में 3 मिनट से कम और 5 मिनट से अधिक का समय नही लगना चाहिये।
  7. पेस्ट से भरे साँचे को काँच की प्लेट सहित उठाकर उपकरण के आधार पर धीरे से रखें।
  8. विकाट सुई के निचले सिरे को पेस्ट की सतह से सटायें और इसे धँसने के लिये एकदम छोड़ दें। (आरम्भ में सूई साँचे की तली तक चली जायेगी। जैसे-जैसे समय बीतता चला जायेगा, सीमेन्ट पेस्ट जमता चला जायेगा, जिस कारण पेस्ट में सुई का,धंसन भी घटता चला जायेगा।)
  9. सूई सीमेन्ट पेस्ट में जहाँ तक धंस जायेगी। यह धँसन पैमाने पर पढ़ें।
  10. यह क्रिया प्रत्येक दो मिनट बाद दोहरायें और साँचे को आगे-पीछे सरकाते रहें, ताकि हर बार सूई नयेबिन्दु पर घुसे।
  11. जब सूई साँचे की तली से 5mm ऊपर ही रुक जाये, स्टाप वॉच पर समय नोट करे. सीमेन्ट में पानी मिलाने से लेकर अब तक की अवधि सीमेन्ट का प्रारम्भिक जमाव काल कहलायेगी।
  12. साधारण पोर्टलैण्ड सीमेन्ट के लिये यह अवधि 30 मिनट से कम नहीं होनी चाहिये।
  • प्रेक्षण (Observation):-

S.R.विवरण  प्रतिदर्श 
      I   II
1परिक्षण के समय तापमान
सीमेंट    25°c——
पानी    27°c—-
कमरा    27°c—–
2सामान्य सघनता के लिए ज्ञात पानी प्रतिशत (P) = ………   30%—–
3सीमेंट की मात्रा 400 gm—–
4प्रयोग करने की लिए लिया गया पानी .75P= .75x(30/100)x400=90ML  90 ml—–
5सीमेंट में पानी मिलाने का समय (T1)——-—-
6सुई धसने का समय——-—-
7सांचे की तली में पांच mm ऊपर तक सुई धसने का समय (T2)———–
8प्रारम्भिक जमाव काल  = ( T1-T2) minut———–

 

  • परिणाम (Result):-

साधारण पोर्टलैण्ड सीमेन्ट के लिये यह अवधि 30 मिनट से कम नहीं होनी चाहिये।

  • . सावधानियाँ (precaution):-
  1. सीमेन्ट पेस्ट में कोई वायु-बुलबुला नहीं रहना चाहिये।
  2. साँचे में सीमेन्ट पेस्ट भरते समय काँच की प्लेट इसके नीचे रखे ताकि पेस्ट का पानी न बह जाये।
  3. साँचे में ऊपर तक पेस्ट भरे। अतिरिक्त पेस्ट करनी की धार से हटा दें।
  4. सुई को पेस्ट में धंसने से पहले (प्रत्येक बार) साफ कर लें।
  5. सूई को पेस्ट की सतह पर हर बार नये बिन्दु पर धंसाये इसलिए  साँचे को थोडा इधर-उधर सरकाते रहें।
  6.  सूई पेस्ट की सतह से सटा कर छोड़े, ऊँचाई से मत गिराये।
  7. परीक्षण के समय कमरे का तापमान (27°C ± 2°C) तथा आपेक्षित आर्द्रता 90% होनी चाहिये।
8 thoughts on “Initial Setting Time of cement सीमेन्ट का प्रारम्भिक जमाव काल परीक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *