Setting Time of Cement

सीमेन्ट का जमाव काल ( दृढ़ीकरण ) परीक्षण

I.S. [4031-1988]

  •  उद्देश्य (Object):-

Cement  sample का प्रारम्भिक जमावकाल Initial Setting Time तथा अन्तिम जमावकाल Final Setting Time ज्ञात करना।

  • सिद्धान्त (Theory):-

सीमेन्ट में पानी मिलाये जाने पर, इसमें जलयोजन क्रिया (Hydration of Cement) होती है,जिसके फलस्वरूप सीमेन्ट पेस्ट (लुगदी) तरल अवस्था से ठोस अवस्था ग्रहण करने लगता है,अर्थात जमना शुरू हो जाता है और समय बीतने पर पर्याप्त कठोर हो जाता है और सामर्थ्य भी ग्रहण करने लगता है।

 सीमेंट के जमने (दृढ़ीकरण) की पूर्ण क्रिया दो चरणों में बाँटी गयी है-

  (A) सीमेंट का प्रारम्भिक जमाव काल (Initial Setting Time)

  (B) सीमेन्ट का अन्तिम जमाव काल (Final Setting Time)

(a) सीमेंट का प्रारम्भिक जमाव काल (Initial Setting Time):-

प्रारम्भिक जमाव काल के बाद सीमेन्ट पेस्ट अन्तिम रूप में जमने लगता है। इस अवधि के बीतने के बाद सीमेन्ट कार्य (मसाला, कंक्रीट) को विचलित नहीं करना चाहिये अन्यथा जलयोजन क्रिया भंग हो जायेगी। सीमेन्ट मसाले/ कंक्रीट को पानी डालकर मिलाना, मौके पर उठाकर लाना, फरम में भरना, करना इत्यादि सभी क्रियाये (Operations) सीमेन्ट के प्रारम्भिक जमाव काल के भीतर ही निपटा लेनी आवश्यक है। प्रारम्भिक जमाव काल के बाद यादि सीमेन्ट मसाले/ कंक्रीट में कोई दरार पडती है, तो वह स्वयं बन्द नहीं होती है। BIS के कोड के अनुसार साधारण पोर्टलैण्ड सीमेन्ट के लिये प्रारम्भिक जमाव काल इसमें पानी मिलाने के तुरन्त बाद से 30 मिनट लिया जाता है वैसे तो सीमेन्ट के जमने की क्रिया इसमें पानी मिलाते ही शुरू हो जाती है, परन्तु सीमेन्ट क्लिकर की पिसाई करते समय इसमें मन्दक (2% से 3%) जिप्सम मिला दिया जाता है, ताकि जमने की क्रिया कुछ लम्बी हो जाये और मसाला/ कंक्रीट बनाने, ले जाने, डालने आदि की आवश्यक क्रियायें इस अवधि में सन्तोषजनक सम्पत्र हो सके।

(b) सीमेन्ट का अन्तिम जमाव काल (Final Setting Time):-

BIS के कोड के अनुसार साधारण पोर्टलैण्ड सीमेन्ट के लिये अन्तिम जमाव काल, पोर्टलैण्ड सीमेन्ट के लिये 10 बण्टे निर्धारित है. पूर्ण होने पर सीमेन्ट पेस्ट पूर्ण रूप से जम (दृढ़) जाता है और अपनी सामर्थ्य ग्रहण करने लगता है। अब इस पिण्ड को विचलित करने पर भी, यह अपनी स्थिति में अडिग रहता है।प्रारम्भिक तथा अन्तिम जमाव काल की गणना सीमेन्ट में पानी मिलाये जाने के तुरन्त बाद से की जाती है।

  • सामग्री (Materials):-
  1. सीमेन्ट (प्रतिदर्श)
  2. साफ पानी।
  1.  विकाट उपकरण, सांचा सहित (I.S [5513 1976]
  2. कांच की दो प्लेटे (माप 100mm x 100mm)
  3. करनी (210gm वाली)   I.S.[10086-1982]
  4.  तामचीनी की ट्रे (Tray)
  5. मानक स्पेचूला (Spatula)
  6.  तुला (क्षमता एक किग्रा, बाट सहित)
  7.  मापन सिलिण्डर (500 c.c.)
  8. विराम घड़ो (स्टाप वॉच)
  9.  तापमापी (थर्मामीटर)।

 

 

 

DEAR FRDS इस टॉपिक मे हमने सीमेंट के दोनों  जमाव काल प्रारम्भिक जमाव काल (Initial Setting Time) तथा  अन्तिम जमाव काल (Final Setting Time) को अच्छे से समझ लिया है |

अब हम अगले TOPIC मे दोनों TEST को पढेंगे |

 

 

3 thoughts on “Setting Time of Cement सीमेन्ट का जमाव काल ( दृढ़ीकरण ) परीक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *