Flash Point | Fire Point Test For Bitumin

प्रज्वलन तापमान व् दमकांक परिक्षण

  • उद्देश्य(Object):-

बिटूमन प्रतिदर्श का Flash Point & Fire Point ज्ञात करना

  • सिद्धान्त(Theory):-

यह मूलतः एक सुरक्षी परीक्षण (Safety Test) है । ऊँचे तापमान पर बिटूमन से हाइड्रोकार्बन वाष्प-धुंआ निकलने लगता है और तापमान कुछ और बढ़ने पर यह चिंगारी दिखाने पर धूँ-घूं करके जलने लगता है। यह स्थिति प्रलेपन कार्य के लिये खतरनाक है। इस तापमान पर बिटूमन के सभी बन्धक गुण जल जाते हैं। अत: बिट्मन को दमकांक से कम तापमान तक (10°C नीचे तक) गर्म करना चाहिये। सड़क कार्य के लिये बिटूमन का दमकांक 175°C से कम नहीं होना चाहिये।

यह परीक्षण पेनसकी-मार्टन ( Pensky -Martens) बन्द-कप (closed cup) अथवा खुला- कप ( open cup) उपकरण से किया जाता है।

  • सामग्री(Material):-
  1. बिटूमन प्रतिदर्श
  1.  चिंगारी
  2.  गैस बर्नर
  3. छड़ी (Stirrer)
  • विधि(Method):-
  1. बिटूमन प्रतिदर्श को ऊपर से खुले पात्र में भर कर, उसके नीचे बर्नर से ताप दें। बिदूमन को धीरे-धीरे (5°C-6°C प्रति मिनट की दर से) गर्म किया जाता है।
  2. बिटूमन को छड़ी से लगातार हिलाते रहें और इसका तापमान भी नोट करते जायें
  3. फ्लेश बिन्दु तक पहुंचने से पूर्व (17°Cपूर्व), जब बिट्मन से कुछ घुंआँ निकलने  लगे, इसका तापमान नोट करें।
  4. अब प्रत्येक (1°C-3°C) के उछाल पर प्रतिदर्श को चिंगारी दिखायें। जिस तापमान पर बिटूमन में आग भड़क उठे और वह 5 सैकण्ड तक जलती रहे, वह बिटूमन के प्रज्वलन तापमान कहलाता है। इसे नोट कर लें।
  5. यह परीक्षण तीन बार अलग-अलग बिटूमन प्रतिदर्श पर दिखाएं और उनका ओसत । मान ज्ञात कर लें। यह बिटूमन का प्रज्वलन तापमान कहलाता है।.
  • प्रेक्षण (Observation):-
sr. प्रारंभिक मान (°C)FLASH POINT (°C)
1+3(°C)±3(°C)+3(°C)
2
3
4                 औसत मान = (a+b+c)/3

 

  • परिणाम(Result):-
  1. बिटूमन प्रतिदर्श का प्रज्वलन तापमान (flesh point)………….°C हे|
  • सावधानियाँ(Precautions):-
  1. गर्म बिटूमन का हस्तन ध्यानपूर्वक करें।
  2.  बिटूमन से धुंआँ उठते ही चिंगारी दिखायें।
  3.  तापमान को सावधानी से नोट करें।

 

34 thoughts on “Flash Point & Fire Point Test प्रज्वलन तापमान व् दमकांक परिक्षण”
  1. I really love your website.. Very nicce colirs & theme.
    Didd youu buikd this site yourself? Pleasee reply back
    as I’m ttempting to creaate my own sitfe annd wohld ike tto
    fin oout where you got tis from oor just what thee theme iss
    called. Cheers!

  2. Tanks foor finally wreiting about > Flash Poinht
    & Firre Pint Tesst प्रज्वलन तापमान व् दमकांक परिक्षण
    CivilGurru < Liked it!

  3. Magnificent web site. Plenty of useful information here.
    I’m sening it too ome buddies anns alsoo sharing in delicious.
    Annd certainly, thank you forr yourr sweat!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *