Bituminous Materials

 Bituminous Materials Test

बीटुमिनी पदार्थों के लिए परिक्षण

 

Bituminous Materials Test सड़क गिट्टी को एक अभिन्न पिण्ड के रूप में बांधे रखने, स्माट समतल तथा  धूलरहित  सतह प्रदान करने के लिये बिटूमनी पदार्थों का उपयोग किया जाता है। सड़क पर प्रयोग करने से पहले बीटुमिनी पदार्थों की जाँच की  जाती हे|

बीटुमिनी परिक्षण इस प्रकार हैं| 

Bituminous Materials
 Bituminous Materials
  1. विशिष्ट घनत्व परीक्षण (Specific Gravity Test)

  2.  धब्बा परीक्षण (Spot Test)

  3.  तन्यता परीक्षण (Ductility Test)

  4.  प्रजबलन (दमकांक) परीक्षण (Flash Point Test)

  5.  विस्कासिता या श्यानता परीक्षण (Viscosity Test)

  6.  मृदुकारी बिन्दु परीक्षण (Softening Point Test) 

 

 

Tests for Bitumen with IS codes
Type of testTest Method
Penetration TestIS: 1203-1978
Ductility testIS: 1208-1978
Specific gravity testIS: 1202-1978
Viscosity testIS: 1206-1978
Flash and Fire Point testIS. 1209-1978
Float TestIS 1210-1978
Determination of water contentIS. 1211-1978
Determination of Loss on heatingIS 1212-1978

Bitumin Specific Gravity Test 

बीटुमिन का विशिष्ट घनत्व परीक्षण 

[IS: 1202-1978]

ठोस पदार्थों का आर्किमिडीज सिद्धान्त द्वारा तथा अर्द्ध ठोस पदार्थों का पिकनोमीटर (Pycnometer) विधि द्वारा विशिष्ट घनत्व ज्ञात किया जाता है। विशिष्ट घनत्व से बिटूमन के स्त्रोत का अनुमान लगाया जाता है|

  1. शुद्ध  बिटूमन का विशिष्ट घनत्व 1-01 से 1-03 होता है।
  2. टार का विशिष्ट घनत्व 1.10 से 1.25 होता है।

 

Spot Test For Heated Bitumen

तप्त बिटूमिन के लिये धब्बा परीक्षण 

बिटूमन को अत्यधिक गर्म (पकाने) करने पर यह कठोर बन जाता है और इसकी बन्धक क्षमता घट जाती है। बिटूमन की अति-तृप्त (Overheated) अवस्था या दरारी (Cracked) स्थिति का पता लगाने के लिये यह जांच की जाती है| 2gm. (Overheated) अतितप्त बिटूमन को 10 ml नैप्था (Naphtha) में घोल लें । घोल को तैयार करने के एक घण्टा बाद इसकी एक बूंद फिल्टर पेपर पर डाले और 24 घण्टे के बाद दूसरी बूंद डालें।

यदि फिल्टर पेपर पर धब्बे समान रंग के हैं, बिटूमन अदरारी (Up-cracked) है यदि घुब्बे का भीतरी भाग काला-भूरा या काला दिख रहा है और इसकी परिधि हल्के रंग में है,तब बिटूमन अतितप्त है।

 

“दोस्तों बाकि के परिक्षण आपको अगले Blog में मिल जायेंगे “

आप लोगों को पोस्ट कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और दोस्तों के साथ share जरूर करें

4 thoughts on “Bituminous Materials Test बीटुमिनी पदार्थों के लिए परिक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *