PYCNOMETER METHOD

PYCNOMETER METHOD 

WATER CONTENT OF  SOIL 

पिकनोमीटर की सहायता से मृदा का जलांश ज्ञात करना 

I.S. CODE: [2720 part 2 ]-1973

 

  • Purpose :-

PYCNOMETER METHOD के द्वारा मृदा का  WATER CONTENT  ज्ञात करना|

 IMP. NOTES:- इस परिक्षण को करने क लिए मृदा का विशिष्ट (G) गुरुत्व ज्ञात होना चाहिये |

  1. pycnometer
  2. 0.01% सुग्राही  (sensitive)  तुला IMP NOTE :-जबकि oven drying method में  0.04 सुग्राही तुला  होती है 
  3. distil water ( आसुत जल )
  4. 4.75 mm IS चालनी
  • Soil sample  :- 

मृदा के नमूने की मात्रा इतनी  होनी चाहिए की वह उस मृदा का ठीक ठीक प्रतिनिधित्व कर सके जिससे वह ली गयी है |नमूने की मात्रा मृदा मे उपस्थित जल की मात्रा पर निर्भर करती है नमूना जितना शुष्क होगा जलांश ज्ञात करने क लिये मृदा की उतनी अधिक मात्र ली जायेगी |इससे जलांश ज्ञात करने मैं % ERROR कम आयेगी |

  • Principle :- 

मृदा मैं उपस्थित जल सहित मृदा का भार तथा मृदा को एक निश्चित ताप पर गर्म करने क बाद जल रहित मृदा के भार के अनुपात को मृदा जलांश ( water content ) कहते हैं’|

\left( मृदा\quad का\quad जलांश \right) (w)=[(\frac { W2-W1 }{ W3-W4 } )(\frac { G-1 }{ G } )-1]\times 100

  • Method :- 

  1. पिकनोमीटर  को साफ़ करके तोल लें
  2. अब पिकनोमीटर  मैं मृदा (SOIL) की मात्रा को रखकर तोल लें
  3. पिकनोमीटर में थोडा आसुत जल डाल कर अच्छी प्रकार हिला लो ताकि मिट्टी से वायु निकल जाये।
  4. आवश्यकता पड़ने पर मृदा को थोड़ा गर्म भी किया जा सकता है या वायु चूषक पम्प (Air suction pumps) का भी उपयोग किया जा सकता है।
  5. पिकनोमीटर में मृदा-जल मिलाकर उसे ऊपर तक पूरा पानी से भर कर तौल लो।
  6. पिकनोमीटर से मृदा-जल का मिश्रण निकाल कर प्रधान को धोकर साफ कर पाछ कर आसुत जल से भरकर तौल लो।
  • Observation :-
 S.R     पात्र संख्या123
1खाली पिकनोमीटर  का भार  =  (W1 ) gm100
2पिकनोमीटर + गीली मृदा का भार   = (W2 ) gm280
3पिकनोमीटर + शुष्क  मृदा का भार = (W3) gm220
4मृदा ( SOIL) में जल की मात्रा = (W4)gm60
5मृदा कणों का विशिस्ट गुरुत्व G=2.72.7
6(w)=[(\frac { W2-W1 }{ W3-W4 } )(\frac { G-1 }{ G } )-1]\times 10029.10%

 

इसी प्रकार DEAR FRDS आप दूसरी और तीसरी READING निकालकर देखिये और COMMENT section मैं ANSWER बताएं |

  • Results :-

मृदा का जलांश w = 29.1 % हे|

  • Precautions :-
  • शुष्क मृदा का भार , भार स्थिर होने पर ही लेना चाहिए
  • सभी भार सबधानी से लेने चाहिए
  • तीसरी व चोथी READING मैं पिकनोमीटर पूरा जल से भरा होना चाहिए |

 

dear frds यह article आपको कैसा लगा pls comment करके जरूर बताएं

और अपने दोस्तों मे share करें ताकि इस article का फायदा सभी को मिले |

Keep learning ,keep Revising, keep Motivating and Get your Goal

3 thoughts on “PYCNOMETER METHOD | WATER CONTENT मृदा का जलांश ज्ञात करना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *