standard Procter apparatus

(A). Standard Compaction Procter Test 

मानक प्रोक्टर से मृदा का सहनंन परिक्षण

I.S.[2720(Part 8)-1987]

  • उद्देश्य (Object):-

STANDARD COMPACTION PROCTOR TEST की सहायता से मृदा का अनुकूलतम जलांश (water content ) व् अधिकतम शुष्क घनत्व (dry density) ज्ञात करना |

  •  सिद्धान्त (Theory):-

संहनन का अर्थ यान्त्रिको विधि द्वारा मृदा का आयतन कम कर उसका शुष्क घनत्व बढ़ाने की क्रिया को कहते हैं।

“मृदा में उपस्थित जल की वह मात्रा जिसको मिलाकर एक निश्चित मात्रा का संहनन करने पर मृदा का अधिकतम शुष्क घनत्व प्राप्त हो, मृदा का अनुकूलतम जलांश कहलाता है।”

    1.   soil sample 15 kg.
    2.  आसुत जल
  • उपकरण (Apparatus):-
  1. दुरमुत (rammer ) 2.6 kg. भार गिरने की उंचाई 310 mm.
  2. I .S चालनी 4.75 mm.
  3. 15 kg- 20 kg  क्षमता वाली तुला, आवश्यक भार (बाँट) सहित
  4. जल पात्र
  5. अन्शाकित जार
  6. चाक़ू , बड़ी ट्रे  आदि |

बेलनाकार सांचा

भारतीय मानक I.S. [10074-1984] के अनुसार यह दो मापों मैं उपलब्ध हे

  • Volume (c.c) Dia (mm)Height (mm)
     1000 c.c

    2250 c.c

    100 ± 0.1

    150 ± 0.1

     127.3 ± 0.1

    127.3 ± 0.1

 

विधि (Method):-

  1. वायु में शुष्क किया मृदा का लगभग 15 kg नमूना लो तथा उसे यदि 1000 c.c का सांचा हो तो 20 mm की भारतीय मानक चालनी से और यदि 2250 c.c का साचा हो तो 40 mm की भारतीय मानक चालनी से छान लो।
  2. इस मृदा का लगभग 25kg भाग लेकर उसमें अंशाकित जार की सहायता से लगभग 4% आसुत जल डालकर अच्छी तरह मृदा में मिला दो। सांचे में अच्छी तरह पीस लगाओ तथा तौलकर उसका भार ज्ञात करो ।
  3. मृदा के तीन भाग कर एक भाग सांचे में डालो तथा पूरी तरह सतह पर बराबर बाटते हुए दुरमुट को 310 mm की ऊंचाई से स्वतन्त्रतापूर्वक गिरते हुए आघात दो।
  4. यदि 100 mm का सांचा है तो प्रत्येक तह पर 25 आघात और यदि 150 mm का साँचा है तो 55 आघात देते हैं।
  5. संहनित सतह को हल्का-सा तार चा चाक से खुरदरा बनाकर पुन: मृदा का दूसरा भाग इसी तरह डालकर संहनित करो।
  6. कॉलर (Collar) लगाकर यही क्रिया तीसरे भाग को डालकर दोहराओ।
  7. कॉलर हटाकर साचे से बाहर की मिट्टी चाकू की सहायता से काट दो।
  8. साँचे को बाहर से पौंछकर साफ कर मृदा सहित तौलकर भार ज्ञात करो।
  9. साँचे से मृदा निकाल कर ऊपर, नीचे व बीच में से मृदा लेकर पात्र में उसका जलांश ज्ञात करने के लिये नमूना ले लो।
  10.  यही क्रिया मृदा का नया नमूना लेकर तथा जल की मात्रा बढ़ाकर प्रेक्षण लो।
  11. यह प्रेक्षण स्थूल कण वाली मृदा में 4 % जलांश से प्रारम्भ कर 7 %, 10 %, 13 %, 16 % व 19 % जलांश पर लिये जा सकते हैं
  12. तथा सूक्ष्म कण वाली मृदा में 8 % से शुरू कर 11 %, 14 %, 17 %, 20 % व 23 % पर लिये जा सकते हैं।
  13. अगले दिन भट्टी से पात्रों को निकाल कर उनका जलांश ज्ञात करो ।

What is Survey | सर्वेक्षण क्या होता है। Types of Survey

  •  प्रेक्षण (Observation):-
  • S.rParticularSoil Sample
    IIIIII
    1खाली सांचे का भार  W1 gm.
    2संचा + COMPACTED मृदा का भार W2 gm .
    COMACTED मृदा का भार (W2 +W1) gm .
    3मृदा का स्थूल घनत्व  yt = (W2-W1)/V g/CC
    4पात्र संख्या
    5खाली पात्र का भार W3 gm
    6पात्र + गीली मृदा का भार W4  gm
    7पात्र + शुष्क मृदा का भार W5 gm
    8जल की मात्रा (W4-W5) gm
    9शुष्क मृदा का भार (W5- W3) gm
    10मृदा का जलांश w=  (W4-W5)/(W5-W3)
    11मृदा का शुष्क घनत्व  yd = yt/(1+w)

 

What is RMC | RMC Full Form | RMC IS CODE

  • Result:-
  1. मृदा का अनुकूलतम जलांश = ……… %
  2. अधिकतम शुष्क घनत्व (Dry density) = …….g/cc
  •  सावधानियाँ (Precautions):-
  1. मृदा में जल अच्छी प्रकार मिलाना चाहिये।
  2. यदि आवश्यक हो तो जल मिलाकर मृदा को कुछ समय के लिये छोड़ा भी जा सकता है ।
  3. दुरमुट से आघात पूरी मृदा सतह पर बराबर बाँटते हुए देना चाहिये।
  4. प्रत्येक सतह को संहनित कर ऊपर की सतह को तार या चाकू से खुरचकर खुरदरा बना लेना चाहिये।
  5. परीक्षण के लिये मृदा की मात्रा न तो आवश्यकता से अधिक होनी चाहिये|
  6. और न ही कम अन्तिम पर्त में संहनन के बाद कॉलर हटाने के बाद मृदा लगभग 5mm तक साँचे से बाहर निकली हो सकती है उसे चाकू से काटकर हटा देना चाहिये।
  7.  दुरमुट के भार को पूरा ऊपर तक ले जाकर व स्वतन्त्रापूर्वक गिराकर नमूने के पूरे क्षेत्र पर बराबर बाँटते हुए आघात देना चाहिये।
36 thoughts on “STANDARD COMPACTION PROCTOR TEST मानक प्रोक्टर से सहनंन परिक्षण”
  1. Provide the patient complementary or alternative pain management options such as CBT techniques like guided imagery Cutaneous stimulation Heat and cold applications Acupressure Massage CBT techniques aim to alleviate pain by modifying the brain s perception can you buy viagra online Certain security officer NYT Crossword Clue Answers are listed below and every time we find a new solution for this clue, we add it on the answers list highlighted in green

  2. Hi there, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just curious if you get a lot of spam remarks? If so how do you reduce it, any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it’s driving me crazy so any support is very much appreciated.

  3. Just want to say your article is as astounding. The clarity in your post is just spectacular and i can assume you are an expert on this subject. Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the enjoyable work.

  4. I have been surfing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the internet will be much more useful than ever before.

  5. Inow thiss website offers qualoty ddepending posts annd other stuff,
    is tjere any other sitte which povides these kins oof tuff inn quality?

  6. Wonderful bbeat ! I wish too apptentice at the samje tome as you amend your web
    site, howw can i subscriibe forr a weblog website?
    The acount aided me a acceptable deal. I wede a little bit familiwr of this your broadfast provided shiby clear concept

  7. We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your site provided us with valuable information to work on. You’ve done a formidable job and our entire community will be thankful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *