Concrete Lab Test

Concrete Lab Test

कंक्रीट के प्रयोगशाला परिक्षण

[I.S.CODE 1199-1959]

 

(I) Tests on  Aggregate मिलावे के लिये परीक्षण:-

चूंकि मिलावा कंक्रीट का एक महत्त्वपूर्ण निर्माणाधीन पदार्थ है इसलिए  कंक्रीट के द्वारा निर्माण से पहले  लिए प्रयोगशाला मैं निम्न परिक्षण किये जाते हैं |

 

  1. मोटे मिलावे का लम्बोतरा सुचकाक (Elongation index) परीक्षण।

  2. मोटे मिलावे का पत्रिल  सूचकांक (Flakiness index) परीक्षण।

  3. मिलावे में उपस्थित महीन सिल्ट की मात्रा ज्ञात करने के लिए स्थानीय परीक्षण

  4. मिलावे का विशिष्ट गुरुत्व व जल अवशेषण परीक्षण

  5.  बालू का सूक्ष्मता मापांक (fineness modulus of sand)परीक्षण।

  6. मिलावे का स्यूल घनत्व व रिक्तियों ज्ञात करने का परीक्षण।

  7.  महीन मिलाये का विस्थापन विधि से सतही  जलांश जात करने का परीक्षण।

  8.  महोन मिलावे की स्थूलता (फूला होना ) समायोजन की क्षेत्रीय विधि

(II) Concrete Lab Test कंक्रीट के लिये परीक्षण:-

जब कंक्रीट बनकर तैयार हो जाता है तो इससे निर्माण करने से पहले कुछ प्रोगशाळा परिक्षण इसकी संपीडन सामर्थ्य आदि जानने के लिए किये जाते हैं |जो की निम्न प्रकार हैं |

  1. घन परीक्षण (Cube Test)

  2. कंक्रीट के लिये अवपात परीक्षण (Slump Test)

  3. संहनन परिक्षण  (Compaction factor) ke 

  4. बी० बी० सघनतामापी परीक्षण ( Vee -Bee consistometer Test  ) 

13 thoughts on “Concrete Lab Test कंक्रीट के लिए प्रयोगशाला परिक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *