AICTE NEWS FOR UGC COURSE

AICTE NEWS FOR UGC COURSE

AICTE ने कहा कि अब अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ना जरूरी नहीं है|

Subscribe to Notifications www.civilguru.net

इंजीनियरिंग में एडमिशन (Engineering Admission) लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नोलॉजी एजुकेशन (All India Council for Technical Education) ने इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. एआईसीटीई ने यूजी एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड बदल दिए हैं. अब 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है और इसे वैकल्पिक बना दिया है. यानी कि अब आप 12वीं में ये 2 सब्जेक्ट पढ़े बिना भी इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकेंगे.

अभी तक BE और B.Tech में एडमिशन के लिए छात्रों को 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ना जरूरी होता था, लेकिन अब इस संशोधन के बाद बीई और बीटेक में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 12 वीं में मैथ्स और फिजिक्स को वैकल्पिक बनाया है. AICTE इसी साल से इस संशोधन को लागू कर सकता है.  यह निर्णय “विविध पृष्ठभूमि” से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों को राहत देने के लिए किया गया है.

AICTE के संशोधित नियमों के अनुसार, इंजीनियरिंग के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी और 14 विषयों की सूची में से तीन विषयों में पास होना आवश्यक होगा.

14 विषयों में भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, अंत्रप्रेन्योरशिप विषयों को सूची में शामिल किया गया है. इन विषयों में किसी तीन में 45 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. इसके अलावा रिजर्व कैटिगरी के छात्रों को 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. AICTE ने अपनी हैंडबुक में कहा, “विश्वविद्यालय विभिन्न पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए गणित, भौतिकी, इंजीनियरिंग ड्राइंग जैसे उपयुक्त कोर्स की पेशकश करेंगे.”

13 thoughts on “AICTE NEWS FOR UGC COURSE”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *