UNCONFINED COMPRESSION TEST

UNCONFINED COMPRESSIVE STRENGTH TEST

मृदा का अपरिरुद्ध संपीडन सामर्थ्य परिक्षण

I.S. : [2720 (Part 10 ) 1991]

  • उद्देश्य(Object):-

Unconfined Compressive Strength Test की सहायता मृदा नमूने की अपरिरुद्द सम्पीडन सामर्थ्य ज्ञात करना।

  • सामग्री(Material):-  UNCONFINED COMPRESSIVE STRENGTH
  1. Soil Sample
  • उपकरण(Apparatus):-
  1. अपरिरुद्ध सम्पीडन परीक्षण म गीन।
  2. प्रूविंग रिंग (Proving ring)
  3. क्षमता 50 kg या 100 kg।
  4. डॉयलमापी सुग्राहिता 0.01 mm.
  5. मृदा प्रतिदर्श यंत्र (Sampling tube: का आन्तरिक व्यास 38 mm तथा ल बाई 200 mml
  6. मृदा प्रतिदर्श से नमूना निकालने वाला यन्त्र (Sample extractor)
  • सिद्धांत (Theory):-

मृदा के नमूने में भंग होते समय उस पर कार्य करने वाले सम्पीडन बल तथा उस समय के उसके अनुप्रस्थ क्षेत्रफल का अनुपात,
जबकि मृदा पर कोई पार्श्व दाब (Lateral pressure) कार्य नहीं कर रहा हो, उसकी अपरिरुद्ध सम्पीडन सामर्थ्य कहलाती है।

अपरिरुद्ध संपीडन  सामर्थ्य (qu) = P/A1  kg /cm2

  • विधि(Method):-
  1. क्षेत्र से लाये मृदा के नमूने को प्रतिदर्श यत्र से निकाल कर उसको आवश्यक लम्बाई का काट लो तथा किनारे काटकर ठीक कर दो।
  2. नमूने का व्यास व लम्बाई नापकर नोट कर लो।
  3. नमूने को उपकरण में यथा स्थान रखो तथा तब तक संपीडन बल लगाओ
  4. जब तक कि नमूना भंग न हो जाये अथवा उसका 20% विरूपण न हो जाये।
  5. सामान्यतः भंग होने पर संपीडन बल सूचक डायल की सुई अधिकतम दाब दिखाकर वापिस आने लगती है।
  6. कुछ मृदाओं में संपीडन बल दर्शाने वाली सूई वापिस नहीं आती।
  7. अत: पता नहीं चलता कि नमूना भंग हो गया है। ऐसी दशा में 20% विरूपण पर यह मान लेते हैं कि मृदा भंग हो गयी।
  8. संपीडन बल इस दर से लगना चाहिये कि नमूने का विरूपण 1/2% से 2% प्रति मिनट के बीच रहे।
  • प्रेक्षण (Observation):-

 

S.rParticularSoil Sample
III
1मृदा  नमूने की परिक्षण के  प्रारंभ मैं लम्बाई (L0)cm
2मृदा  नमूने का  परिक्षण के  प्रारंभ मैं व्यास (d0)cm
मृदा  नमूने का  परिक्षण के  प्रारंभ मैं क्षेत्रफल  (A0)cm2
3परिक्षण के  बाद नमूने की लम्बाई  (L1)cm
4परिक्षण के  बाद नमूने का व्यास  (d1)cm
5परिक्षण के  बाद नमूने का क्षेत्रफल  (A1)cm2
6भंग होते समय सम्पेदन बल (P)  kg
7विकृति  = [(L0 – L1)/L0]
8अपरिरुद्ध संपीडन सामर्थ्य  qu = P/A kg/cm2

 

  • परिणाम (Result):-
  1. अपरिरुद्ध संपीडन सामर्थ्य  qu = …….. kg/cm2

  • सावधानियाँ (Precautions):-
  1. नमूने को DISTURB होने से बचाना चाहिए
  2. नमूने क दोनों सिरे उपकरण मैं अच्छे  प्रकार से बैठ जाने चाहिए
  3. बल को (CONSTANT  RATE )  स्थिर दर से बढ़ाना चाहिए
26 thoughts on “UNCONFINED COMPRESSIVE STRENGTH TEST | SOIL मृदा का अपरिरुद्ध संपीडन सामर्थ्य परिक्षण”
  1. Great beat ! I would like to apprentice while you amend your web site, how could i subscribe for a blog site? The account helped me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept

  2. … [Trackback]

    […] Find More Information here on that Topic: civilguru.net/unconfined-compressive-strength/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *