AKTU B.Tech Exam के पेपर अब हिन्दी में भी
एकेटीयू में सत्र 2022-23 में होने वाली बीटेक की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी भाषा में भी होंगे। लखनऊ के 60 और प्रदेश के 765 तकनीकी संस्थानों में यह व्यवस्था लागू होगी।
एकेटीयू इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में हिन्दी प्रश्न पत्र देने वाला पहला विश्वविद्यालय बनने जा रहा है।
सत्र 2022-23 में होने वाली बीटेक की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी भाषा में भी होंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अंग्रेजी के साथ हिन्दी में प्रश्न पत्र के निर्णय पर परीक्षा समिति की मुहर लग चुकी है।
प्रदेश भर में एकेटीयू से सम्बद्ध 765 तकनीकी संस्थानों और लखनऊ के 60 संस्थानों में होने वाली बीटेक की सभी ब्रांच में बाइलिंगुअल भाषा में प्रश्न पत्र होंगे। इसमें छात्र-छात्राओं के पास विकल्प होगा कि वे यदि अंग्रेजी भाषा में सहज हैं तो अंग्रेजी भाषा में उत्तर दें और हिन्दी में सहज हैं तो हिन्दी में भी उत्तर दे सकेंगे। अभी तक इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में सिर्फ अंग्रेजी के प्रश्न पत्र का ही प्रयोग होता था।
हिन्दी में प्रश्न पत्र और उत्तर देने की सुविधा मिलने से बीटेक के तकरीबन 85 हजार छात्र-छात्राएं लाभांवित होंगे। एकेटीयू के प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) को लागू किए जाने के क्रम में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इ
सी क्रम में छात्रहित को देखते हुए इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र को अंग्रेजी और हिन्दी दोनो भाषाओं में किया गया है। नए सत्र 2022-23 में होने वाली परीक्षाओं में पहली बार दोनों भाषाओं में प्रश्न मिलेंगे। दोनों ही भाषाओं में उत्तर देने की सुविधा मिलेगी।
बीटेक की इन ब्रांच में लागू होगी व्यवस्था
Civil Engineering
Electrical engineering
Electronics Engineering
mechanical production engineering
Chemical Computer Science
Electronics and Communication
Electronics and Instrumentation
Environmental Engineering
What’s up to every one, as I am truly eager of reading this webpage’s post to be updated on a regular basis.
It carries good stuff.